Their Words, Their Voice

Ghazals, Nazms....

Monday, July 18, 2005

देख तो दिल कि जाँ से उठता है

Lyricist: Meer Taqi Meer
Singer: Mehdi Hasan

देख तो दिल कि जाँ से उठता है
ये धुआँ-सा कहाँ से उठता है।

गोर किस दिलजले की है ये फ़लक
शोला एक सुबह याँ उठता है।

बैठने कौन दे है फिर उसको
जो तेरे आसताँ से उठता है।

यूँ उठे आह उसगली से हम
जैसे कोई जहाँ से उठता है।

--
गोर = Tomb, Grave
फ़लक = Sky
याँ = यहाँ
आसताँ = Abode, Threshold

Categories:

2 Comments:

At 21/7/05 7:27 AM, Anonymous Anonymous said...

This one is my personal favorite!

Animesh

PS: I hope you are you :P

 
At 21/7/05 7:36 AM, Blogger Jaya said...

Well - yes! I am pretty much myself :-)

 

Post a Comment

<< Home