Their Words, Their Voice

Ghazals, Nazms....

Saturday, July 30, 2005

लुत्फ़ जो उसके इंतज़ार में है

Lyricist: Farhat Shahzad
Singer: Ghulam Ali

लुत्फ़ जो उसके इंतज़ार में है
वो कहाँ मौसम-ए-बहार में है।

हुस्न जितना है गाहे-गाहे में
कब मुलाकात बार-बार में है।

जान-ओ-दिल से मैं हारता ही रहूँ
गर तेरी जीत मेंरी हार में है।

ज़िन्दगी भर की चाहतों का सिला
दिल में पैवस्त मू के ख़ार में है।

क्या हुआ गर खुशी नहीं बस में
मुसकुराना तो इख़्तियार में है।

--
पैवस्त = Absorb, Attach, Join
मू = Hair
ख़ार = A linen covering for a woman's head, throat, and chin
इख़्तियार = Choice, Control, Influence, Option, Right

Categories:

0 Comments:

Post a Comment

<< Home