बात साक़ी की न टाली जाएगी
Lyricist: Habib Jaleel
Singer: Jagjeet Singh, Chitra Singh
बात साक़ी की न टाली जाएगी
कर के तौबा तोड़ डाली जाएगी।
देख लेना वो न खाली जाएगी
आह जो दिल से निकाली जाएगी।
ग़र यही तर्ज़-ए-फुगाँ है अन्दलीब
तो भी गुलशन से निकाली जाएगी।
आते-आते आएगा उनको ख़याल
जाते-जाते बेख़याली जाएगी।
क्यों नहीं मिलती गले से तेग़-ए-नाज़
ईद क्या अब के भी खाली जाएगी।
--
फुगाँ = Cry of Pain
अन्दलीब = Nightingale
तेग़ = Sword
Categories: HabibJaleel
0 Comments:
Post a Comment
<< Home